बिलासपुर (खबर आई संवाद सूत्र)
-
एक बार फिर विफल रही सीमेंट कंपनी और ट्रक ऑपरेटरों की समझौता बैठक
-
अगली बैठक 20 जनवरी को
हिमाचल में लगभग एक महीने से जारी सीमेंट कंपनी और ट्रक ऑपरेटरों की आपसी विवाद सुलझने का नाम नहीं ले पा रहा है। सुक्खू सरकार की सीमेंट कंपनी और ट्रक ऑपरेटरों के बीच उपजा विवाद समाप्त करने की तमाम कोशिशें विफल होती नजर आ रही है इस विवाद के चलते ट्रक ऑपरेटर के साथ सरकार को भी करोड़ों का नुकसान हो चुका है।
सीमेंट कंपनी और ट्रक ऑपरेटरों में माल भाड़े के रेट में उपजा विवाद संबंधित प्रशासनिक कई बैठकें हो चुकी है। ट्रक ऑपरेटर कंपनी के रेट में माल ढोना नहीं चाहती।इसी संदर्भ में कल प्रधान सचिव परिवहन आरडी नजीम ने ट्रक ऑपरेटरों के साथ एक बैठक हुई, मगर उस बैठक का नतीजा भी विफल रहा।