
-
25 मार्च को सुबह 07:00 बजे से सुबह 09:00 बजे तक सिस्सू (नर्सरी) से एटीआर नॉर्थ पोर्टल तक मार्ग प्रतिबंधित रहेगा – उपायुक्त राहुल कुमार
लाहुल स्पीति, खबर आई
जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा किउपमंडल लाहौल में तेलिंग मार्ग का जीर्णोद्धार कार्य पूरा किया जाना है। तेलिंग गांव की सड़क एनएच-03 के लिए एक महत्वपूर्ण वैकल्पिक संपर्क है। इस सड़क पर जीर्णोद्धार कार्य के कारण एनएच-03 पर चलने वाले वाहनों के लिए पत्थर, चट्टानें और मलबा गिरने का खतरा है। और चूंकि, एनएच-03 पर चलने वाले आम जनता और उनके वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व कार्य के लिए यातायात की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता है।
लिहाजा मोटर वाहन अधिनियम के तहत सिस्सू (नर्सरी) से एटीआर नॉर्थ पोर्टल तक की सड़क 25 मार्च 2025 को सुबह 07:00 बजे से सुबह 09:00 बजे तक आपातकालीन वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों के लिए यातायात की आवाजाही के लिए प्रतिबंधित रहेगी।
पुलिस विभाग उक्त मार्ग पर कड़ी निगरानी रखने, यातायात की आवाजाही पर प्रतिबंध सुनिश्चित करने और यात्रियों की सहायता के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात कर सकता है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना तदनुसार बनाएं।