
आराध्य देव पशाकोट नवनिर्मित उरला के करालडी मंदिर की प्रतिष्ठा संपन –
ललित ठाकुर, खबर आई पधर
चौहारघाटी के आराध्य देव पशाकोट नवनिर्मित उरला के करालडी मंदिर की प्रतिष्ठा संपन होने बाद मंडी में होने वाली महाशिवरात्रि के लिए रवाना हो गए।
करालडी में अपने मन्दिर में 3 दिन के ठहराव के बाद देव अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि पर्व में शामिल होने के लिए मंडी के लिए निकल गए है। मंगलवार को करालडी मंदिर में स्थानीय ग्रामीणों और देव कमेटी को आशीर्वाद देने के बाद देवता लाव लश्कर सहित रवाना हुए। वही देव कमेटी और ग्रामीणों ने देवता को जयकारे लगाकर रवाना किया । इस दौरान देवता संग कमेटी और ग्रामीणों ने नाटी भी डाली।
देव पशाकोट का इसी तरह कई जगहों पर जोरदार स्वागत होगा। इसी दौरान देवता अपने श्रद्धालुओं के घर पर दावत पर भी जायँगे जंहा लोगों की मन्नते पूर्ण होगी ।