-
ग्राम पंचायत धमचयान में पंचायत चौकीदार का पद खाली –
पधर, खबर आई
विकास खण्ड द्रंग की ग्राम पंचायत धमच्यांन में पंचायत चौकीदार के सेवानिवृत के उपरान्त पंचायत चौकीदार का पद रिक्त चल रहा है। अब ग्राम पंचायत धमच्यांन ने पंचायत चोकीदार के पद को भरने का निर्णय लिया है। इसलिए ग्राम पंचायत धम्चायन पंचायत चौकीदार के पद के लिए आवेदन आमंत्रित करती है।
इस सम्बंध में पंचायत प्रधान कली राम की अध्यक्षता में एक प्रस्ताव पारित कर चौकीदार के पद को भरने का निर्णय लिया है । उन्होंने कहा कि चौकीदार पद के लिए आवेदन 24 मार्च तक पंचायत में पहुंच जाने चाहिए वही इस सम्बंध में 27 मार्च को साक्षात्कार रखे हुए है ।