मुख्य समाचार

दुंधा की जनता लगभग 30 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करने को मजबूर

दुंधा की जनता लगभग 30 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करने को मजबूर

दुंधा की जनता लगभग 30 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करने को मजबूर –

लगभग 6 महीनों से लटकी है डायवर्जन की फाइल –

मंडी (खबर आई संवाददाता पधर)

पधर क्षेत्र के इलाका दुंधा के लोगों को लगभग 30 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय कर उपमंडल मुख्यालय पहुंचना पड़ रहा है। समस्या दमेला खड्ड में बरसात में सड़क के डायवर्सन के बह जाने से आड़े आई है। लगभग 6 महीने का समय बीत जाने के बावजूद भी लोक निर्माण महकमे ने यहां डायवर्सन बनाने की जहमत नहीं की है। जिस वज़ह से क्षेत्र की कुफरी, बड़ीधार, भड़वाहण सहित रणा रोपा क्षेत्र की नौहली पंचायत के लोगों को लगभग 30 किलोमीटर अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है। जिससे ग्रामीणों को समय के साथ-साथ आर्थिक चपत भी लग रही है।

ग्राम पंचायत भड़वाहण के प्रधान जितेंद्र ठाकुर, उप प्रधान दर्शन कटारिया, हेमराज, हंसराज, जगदीश, रूपचंद, गोविंद राम, राजूराम, रमेश कुमार, पवन कुमार सहित अन्यों ने कहा कि कुफरी और भड़वाहण से वाया दमेला होकर पधर मात्र 8 किलोमीटर पड़ता है। लेकिन बरसात के दौरान अगस्त माह से यहां दमेला खड्ड में सड़क का डायवर्सन बह चुका है। जिस वजह से लोगों को कुफरी से कुन्नू होकर करीब 30 किलोमीटर अतिरिक्त सफर तय कर पधर पहुंचना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार मांग के बावजूद यहां दमेला खड्ड में पुल का निर्माण नहीं हो पाया है। खड्ड में आरसीसी ह्यूम पाइप डालकर बनाया गया अस्थाई डायवर्सन भी बह चुका है। जिसे पुनः तैयार करने के लिए भी लोक निर्माण महकमा कोई जहमत नहीं उठा रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। गुस्साए ग्रामीणों ने आपात बैठक कर लोक निर्माण महकमे को घेरने की रणनीति तैयार की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह 26 जनवरी को पधर के प्रवास पर हैं। जिनके माध्यम से ग्रामीणों द्वारा मामला लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के समक्ष प्रमुखता से उठाया जाएगा।

लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि दमेला खड्ड में पुल निर्माण को लेकर नाबार्ड के तहत धनराशि स्वीकृत हो गई है। टेंडर ऑनलाइन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पुल का निर्माण कर ग्रामीणों को समस्या से राहत दिलाई जाएगी।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts