समस्या – एकमात्र शौचालय, उसमें भी गंदगी का आलम

समस्या –  एकमात्र शौचालय, उसमें भी गंदगी का आलम
  • एकमात्र शौचालय, उसमें भी गंदगी का आलम –

ललित ठाकुर, खबर आई पधर

पधर बाजार में सफाई व्यवस्था न होने से शौचालय में गन्दगी का आलम है । पधर का स्थानीय प्रशासन व पंचायत स्वच्छता के ऊपर लोगों को जागरूक करने में पीछे नही लेकिन

उपमंडल पधर में एक मात्र बने सार्वजनिक शौचालय में हमेशा गन्दगी फैली हुई है। लोग मुंह मे रुमाल ढक कर शौचालय जाने को मजबूर है। आपको बता दें कि पधर बाजार में एक मात्र सार्वजनिक शौचालय होने से उसकी कोई भी साफ सफाई नही हो रही है। वही उपमंडल प्रशासन भी सफाई व्यवस्था पर कोई ध्यान नही दे रहा है, जिस कारण शौचालय में गन्दगी और बदबू का आलम है। लोगों का कहना है कि पधर में बने शौचालय की सफाई करने में उपमंडल प्रशासन ने भी हाथ खड़े कर दिए है। जिस कारण हमेशा ही पधर बाजार में बने सौचालय से बदबू आ रही है। वही शौचालय के टैंक भी फट जाने से गन्दगी बदबू का आलम है और गन्दा पानी नाले में रिस रहा है।

डलाह पंचायत के प्रधान हेमन्त कुमार महंत ने बताया कि पधर में सफाई व्यवस्था के लिए टेंडर हो चुके है। फरवरी महीने से सफाई व्यवस्था सही हो जाएगी जिसके लिए पंचायय ने रॉड मैप तैयार कर दिया है ।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts