मुख्य समाचार

लाहुल स्पीति में जिला परिषद अध्यक्ष के उपचुनाव में कोरम पूरा न होने के कारण चुनाव स्थगित

लाहुल स्पीति में जिला परिषद अध्यक्ष के उपचुनाव में कोरम पूरा न होने के कारण चुनाव स्थगित
  • लाहुल स्पीति में जिला परिषद अध्यक्ष के उपचुनाव में कोरम पूरा न होने के कारण चुनाव स्थगित –

  • आगामी तिथि 11जुलाई निर्धारित की गई है –

लाहुल स्पीति, खबर आई केलांग

जनजातीय ज़िला लाहुल स्पीति में जिला परिषद अध्यक्ष का पद रिक्त होने के कारण 5 जुलाई को अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव की तिथि निर्धारित की गई थी। लेकिन जिला परिषद एक्ट के मुताबिक दो तिहाई कोरम पूरा न होने के कारण अध्यक्ष पद का उपचुनाव स्थगित कर दिया गया है। आगामी तिथि 11जुलाई निर्धारित की गई है।

इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त लाहुल स्पीति एवं पीठासीन अधिकारी जिला परिषद निर्वाचन राहुल कुमार ने बताया ज़िला लाहुल स्पीति में जिला परिषद अध्यक्ष का पद रिक्त होने के चलते अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव की तिथि 5 जुलाई निर्धारित की गई थी।

लेकिन निर्वाचन प्रक्रिया में जिला परिषद के सदस्यों का कोरम पूरा न होने के चलते अगली तिथि 11 जुलाई को निर्धारित की गई है। इसके लिए सभी जिला परिषद के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है।

उपायुक्त ने बताया कि आज की कार्रवाई में पांच जिला परिषद के सदस्य उपस्थित हुए लेकिन चार सदस्य किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो पाए। लिहाजा एक बार पुनः सभी सदस्यों को 11 तारीख के लिए उपचुनाव में शामिल होने व अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन फाइल करने को लेकर भी अधि सूचना जारी कर दी गई है। जिला परिषद एक्ट के प्रावधानों के तहत अध्यक्ष पद के उपचुनाव के लिए 11 जुलाई की द्वितीय निर्वाचन प्रक्रिया में 50 प्रतिशत जिला परिषद सदस्यों का कोरम रहेगा।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts