बदमाश, पिता के सामने ही उठा ले गए 15 वर्षीय बेटी को –
नेरचौक स्कूल के बाहर से नाबालिग बच्ची का किया अपहरण –
मंडी, खबर आई नेरचौक
बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि दिनदहाड़े वारदात करने में भी कोई गुरेज नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही एक वारदात नेरचौक स्कूल के बाहर से 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची का अपहरण करने का मामला सामने आया है। मंडी जिला के पुलिस थाना गोहर में एक पिता ने बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने केस दर्ज करके गायब लड़की की तलाश शुरू कर दी है। पिता ने कुछ युवकों पर बेटी को जबरन गाड़ी में बिठाकर ले जाने का आरोप लगाया है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव सलाहर निवासी ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी स्कूल की छुट्टी के बाद घर आने के लिए निकली। वह स्कूल के गेट पर खड़ी थी और मैं उसे लेने आया था। जैसे ही वह स्कूल के गेट पर पहुंच तो एक गाड़ी आकर रूकी उसमें दो युवक उतरे और उसकी बेटी को जबरन गाड़ी में बिठाकर ले गए। इससे पहले कि वह कुछ कर पाता, गाड़ी आंखों से ओझल हो चुकी थी। पिता ने बताया कि उन्होंने तुरंत मामले की शिकायत पुलिस को दी।
Very sad