-
मणिकर्ण के एक निजी होटल से लाखों रुपए लेकर मैनेजर हुआ फुर, पुलिस की तलाश जारी –
कुल्लू, खबर आई मणिकर्ण
जिला कुल्लू की धार्मिक नगरी मणिकर्ण में एक होटल का मैनेजर होटल के कैश काऊंटर से 5 लाख रुपए लेकर फरार हो गया है। वहीं, पुलिस ने होटल मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मणिकर्ण में होटल चला रहे अमन कुमार निवासी सैर जिला कांगड़ा ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसने गुजरात के नीरव पटेल को अपने होटल में बतौर मैनेजर रखा है।
बताया कि नीरव पटेल होटल के कैश काऊंटर से 5 लाख रुपए ले कर वह गायब हो गया है। बताया कि उसने अपने स्तर पर आरोपी को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। बताया कि आरोपी फोन भी नहीं सुन रहा है। मणिकर्ण पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।