जोबरंग पंचायत के सब सेंटर में लटका हुआ है ताला –
लाहुल स्पीति (खबर आई )
जनजातीय जिला लाहुल स्पीति स्वास्थ्य के प्रति अभी तक खास सुधार नही हो पाया है। जिला में स्टॉप ना होने के कारण कई स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़े हैं। गौरतलब है कि लाहुल के रापे गांव का हेल्थ सेंटर भी इनमें से एक है। लगभग एक माह से लाहुल के रापे गांव के सब हेल्थ सेंटर मे ताला लटका हुआ है। सब सेंटर में हेल्थ वर्कर का रिक्त पड़े पद के कारण यहां की जनता को स्वास्थ्य सुविधा के नही मिल पा रही है। रापे सब सेंटर के अंतर्गत लगभग 3 गांव आते हैं, इन गांव वासियों को स्वास्थ्य के लिए हर दिन परेशान होना पड़ रहा है।
जोबरग ग्राम पंचायत की प्रधान का कहना है ग्रामवासियों को दवाईयों के लिए शांशा और जाहलमा के लिए जाना पडता है। जिसमें गांव के बुर्जुगों के लिए तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम पंचायत जोबरंग की प्रधान छिमे अंगमो ने सरकार व जिला प्रशासन से मांग की है कि सब सेन्टर रापे में रिक्त पड़े हेल्थ वर्कर का पद को जल्द भरा जाये, ताकि यहां की जनता को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।