21 अप्रैल से शुरू होगा “द ग्रेट हिमालयन” क्रिकेट लीग टूर्नामेंट – डॉ अनूप
मंडी, खबर आई ब्यूरो
क्रिकेट का खुमार पूरे देश मे देखने को मिल रहा है। क्युकि आज कल आई पी एल चल रहा है। पूरे देश मे क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं है बल्कि खेल से बढ़कर है। तो फिर हिमाचल कैसे पीछे रह सकता है। हिमाचल की तरफ से भी 21 अप्रैल से “द ग्रेट हिमालयन क्रिकेट टी-20 लीग” का आयोजन चंडीगढ़ मे करवाया जा रहा है। जो कि 3 दिन चलेगा। इस प्रतियोगिता मे 6 टीमें भाग लेंगी।
कार्यक्रम के संस्थापक डॉ अनूप ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ये टूर्नामेंट 21 अप्रैल से 23 अप्रैल तक खेला जाएगा। जिसके 6 टीम भाग लेंगी। टीमो को 2 ग्रुप मे बांटा गया है। दोनों ग्रुप से जो टीम टॉप करेंगी वो 23 तारिक शाम को खिताबी जंग मे आपने सामने होंगी। इस टूर्नामेंट मे हिमालयन हॉकस, बुल ब्लास्टर कुल्लू, न्यू लाइफ लाइन हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ फिसिओ, हेल्थ इलेवन हिमाचल प्रदेश, आई आर अस चंडीगढ़ भाग लेंगी। इस प्रतियोगिता के सभी मैचों का लाइव प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से किया जाएगा।