
-
किसानों की सुध नहीं ले रहीं सरकार, कंपनी कर रही मनमानी –
-
महेड में फोरलेन की जद में कूल्हे, किसानों ने ठीक करने की उठाई मांग
खबर आई, पधर
मंडी पठानकोट फोरलेन के अंतर्गत ग्राम पंचायत टांडू का बड़ा भाग जद में आया है ! जिससे आए दिन जनता को नई नई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है , मंगलवार को किसान क्लब महेड़ ने किसानों की पीड़ा को स्थानीय प्रधान शुभम शर्मा ने प्रखर तौर पर उठाया। वहीं कंपनी को आगाह किया कि क्षतिग्रस्त कुहलों को जल्द सुचारू किया जाए क्योंकि किसानों को मक्की/ बाजरा अन्य की फसल की बिजाई करनी है और पानी का नामों निशान नहीं है ! उन्होंने कहा कि जब से फोरलेन का कार्य शुरू हुआ है तब से किसानों को कोई न कोई परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि फोरलेन का कार्य खुशी की बात है लेकिन लोगों को परेशान कर कार्य किया जाए तो उचित नही है। उन्होंने कहा कि कई बार कम्पनी और जिला प्रशासन को अवगत भी करवाया लेकिन कोई भी सुनवाई नही हो रही है।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार व प्रशासन किसानो की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो किसान सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगा। शुभम ने अपील करी कि खेतों को जाने वाले रास्ते भी जल्द सुचारू रूप से चालू किया जाए और कूल्हों पर समय पर पानी आ सके ताकि किसान अपनी जमीन में फसल बीज सकें।