मुख्य समाचार

घाटी में हिमस्खलन होने के कारण चिनाब नदी का बहाब रुका

घाटी में हिमस्खलन होने के कारण चिनाब नदी का बहाब रुका
  • घाटी में हिमस्खलन होने के कारण चिनाब नदी का बहाब रुका –

लाहुल स्पीति, खबर आई

जिला पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी (भा. पु.से) ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि पिछले दो दिनों से भारी बर्फबारी होने के कारण ढलानदार पहाड़ी जो गांव जसरथ व जोबरग के बीच में हैं जहां से रूक रुक कर उपर पहाड़ी से हिमस्खलन हो कर चिनाब नदी में गिर रहा है जिससे चिनाब नदी का बहाब रुक गया है। जिला पुलिस प्रशासन आप सब से निवेदन करता है की चिनाब नदी से सटे गांव जोबरांग, रापे, जसरथ, तड़ंग थिरोट इत्यादि के नागरिक सावधानी बरते।

पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी की जनता से अपील –

पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने जनता से अपील की है जिस तरह से बर्फबारी हो रही है इससे ढलान वाले इलाके व नालों में गलेशियर का खतरा अत्यधिक बड़ चुका है। समस्त जनता से अपील की जाती है कि जब तक मौसम सामान्य नहीं होता बेवजह घर से बाहर न निकलें घर पर रहें और सुरक्षित रहें ।

उन्होंने कहा कि लाहुल स्पीति जिला पुलिस आप से निवेदन करता है की किसी भी आपातकालीन स्थिति में नजदीकी पुलिस चौकी या थाना में तुरंत सूचना दें।

नीचे दिए गए नंबर पर किसी भी आपातकाल से संबधित सूचना सांझा करें:

कंट्रोल रूम केलांग: 89880-92298
DDMA केलांग: 94594-61355
पुलिस थाना केलांग: 8988098068
पुलिस थाना उदयपुर: 8988098069
पुलिस चौकी जाहलमा: 8988098073

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts