मुख्य समाचार

24 अप्रेल को आयोजित होगी मतदान कर्मियों की पहली चुनावी रिहर्सल

24 अप्रेल को आयोजित होगी मतदान कर्मियों की पहली चुनावी रिहर्सल
  • 24 अप्रेल को आयोजित होगी मतदान कर्मियों की पहली चुनावी रिहर्सल

मंडी, खबर आई पधर

सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व एसडीएम पधर सुरजीत ने जानकारी देते हुए कहा की डिग्री कॉलेज द्रंग एट नारला में आगामी लोकसभा चुनावों के सुचारू रूप से संचालन हेतु 24 अप्रैल को मतदान कर्मियों की रिहर्सल का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस पुर्वाभ्यास में मतदान कर्मियों को मतदान से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जाएगी। पुर्वाभ्यास स्थल पर ईवीएम मशीनों का व्यावहारिक तौर पर चुनावी कर्मियों को प्रशिक्षण भी करवाया जाएगा
पूर्वाभ्यास स्थल पर एक कृत्रिम( डेमो) मतदान केंद्र भी स्थापित किया जाएगा ताकि पूर्वभ्यास हेतु आए चुनाव मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र स्थापित किए जाने का प्रशिक्षण दिया जा सके। इसके अतिरिक्त स्वीकृत गतिविधियों के लिए सेल्फी प्वाइंट एवं पोस्टर बैनर भी पुर्वाभ्यास स्थल पर स्थापित किए जाएंगे।

सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों को उनके कार्यों की विस्तृत जानकारी दी जायेगी। उन्होंने सभी अधिकारी/कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया के दौरान आवश्यक व्यवस्था के आयोजन हेतु आबंटित कार्यों को जिम्मेदारी पूर्ण, कर्मठता व ईमानदारी से निभाने और भारत चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया के दौरान अधिकारी/कर्मचारियों को चुनाव कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने की हिदायत भी दी।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts