असेंट व० मा० विद्यालय में विदाई समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया –
ललित ठाकुर, खबर आई पधर
असेंट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पधर में विदाई समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमे दस जमा एक विज्ञान संकाय के बच्चों ने दस जमा दो विज्ञान संकाय के बच्चों के विदाई समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्यतिथि के तौर पर एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने दीप प्रवजलन से हुई। स्कूल के प्रधानाचार्य गुलाब सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह टोपी और शॉल देकर समानित किया। तथा स्कूल की विस्तृत रिपोर्ट मुख्यतिथि के समक्ष रखी। कार्य्रकम में दस जमा एक की छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया जिस के आधार पर स्टूडेंट ऑफ द ईयर, मिस्टर फेयरवेल और मिस फेयरवेल का चुनाव किया गया।
प्रथम श्रेणी में सभी बच्चों के नाम उनकी योग्यता के आधार पर तय किए तथा उन्हें जमा एक के विद्यार्थियों द्वारा समानित किया गया। द्वितीय श्रेणी में पेपर डांस सभी बच्चों के द्वारा करवाया गया तथा तृतीय श्रेणी में रैंप मॉडलिंग के माध्यम से फाइनल नाम तय किए गए। मुख्य अतिथि एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने बच्चों को मोटिवेशनल वक्तव्य से नई ऊर्जा भर दी। उन्होंने बच्चों के अंदर छिपी नकारात्मक ऊर्जा को अपने अंदाज से सकारात्मक में बदल दिया। उन्होंने कहा कि सफलता की शॉर्ट कुंजी मेहनत ही है। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए कार्यक्रम में पिन ड्रॉप साइलेंस बना दी। सभी बच्चों ने एसडीएम के भाषण को बड़ी ध्यान पूर्वक सुना।
कार्यक्रम में तैनात जजों की रिपोर्ट के आधार पर मेडिकल ग्रुप की विद्यार्थी निहारिका को मिस फेयरवेल तथा शिवम को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। मिस्टर पर्सनेलिटी का खिताब आयुष चौहान को दिया गया तथा मिस पर्सनेलिटी के खिताब से इशू पटियाल को चुना गया।
प्रधानाचार्य गुलाब सिंह चौहान ने समारोह में आए मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया तथा दस जमा दो के सभी बच्चों को उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। अंत में मुख्य अतिथि सहित स्टाफ के सभी सदस्यों और बच्चों ने मंडयाली धाम का लुत्फ उठाया ।