-
बुराड़ी मेले का उत्साह शिखर पर, स्थानीय महिलाओं ने पहाड़ी नाटी के माध्यम से दी मेले की बधाई –
ललित ठाकुर खबर आई पधर
मंडी के द्रंग क्षेत्र का विख्यात मेला साल दर साल ऊंचाइयों की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। इस वर्ष मेले की पांचवी वर्षगांठ को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है जिसका उदाहरण ग्राम पंचायत टांडू की समस्त महिलाओं ने एकत्रित होकर पहाड़ी नाटी कर मेले की बधाई प्रेषित की। वहीं नारों के माध्यम से मेले का निमंत्रण भी जन जन तक पहुंचाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भटोग महिला मंडल की प्रधान ललिता ठाकुर ने की। कहा की मेला पांचवी बार है और लोगों में इसका भारी उत्साह है। और यह मेला जिस मुकाम पे आज पहुंच चुका है यह द्रंग का एक गौरव बन गया है। इसका श्रेय वर्तमान प्रधान शुभम शर्मा अध्यक्ष, बुराड़ी मेला कमेटी , ग्राम पंचायत टांडू को जाता है। जिनके अथक प्रयास से बुराड़ी मेले को नव जीवन प्राप्त हुआ है। महिला मंडल प्रधान बबिता और कल्पना ने कहा मेले होने से स्थानीय महिलाओं को जहां घर से निकलने का मौका मिलता है वहीं अपनी कला को बिखेरने के लिए भी मंच प्राप्त होता है। बुराड़ी मेला सही ढंग से आयोजित होता है यही इसकी खासियत भी है। इस मौके पर स्थानीय प्रधान शुभम शर्मा मौजूद रहे।
जिन्होंने कहा की मेले को पुन: शुरू करना और यहां तक पहुंचाना बहुत कठिन था परंतु देवी देवताओं के आशीष और जनता के सहयोग से ही यह संपूर्ण हो पाया है। उन्होंने अपने संबोधन में मेला संस्कृति को संजोए रखने के लिए सभी को एकता के सूत्र में जुड़ने की अपील की। इस मौके पर टांडू उपप्रधान देवी सिंह, बुराड़ी मेला कमेटी मुख्य सलाहकार आनंद प्रकाश, सतीश नेगी, तरुण सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।