मुख्य समाचार

युवाओं की ऊर्जा सही दिशा में होनी चाहिए परिवर्तित – साक्षी वर्मा

युवाओं की ऊर्जा सही दिशा में होनी चाहिए परिवर्तित – साक्षी वर्मा

युवाओं की ऊर्जा सही दिशा में होनी चाहिए परिवर्तित – साक्षी वर्मा

कुल्लू, खबर आई ब्यूरो

     नेहरू युवा केंद्र कुल्लू द्वारा दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ढालपुर खेल मैदान में किया गया। नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा ढालपुर खेल मैदान में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में रस्साकशी ,कब्बड्डी और वॉलीबॉल खेलो का आयोजन हुआ जिसका आगाज़ जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष पंकज परमार ने किया।जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष पंकज परमार ने कहा की नेहरू युवा केंद्र कुल्लू ने युवाओ और महिला सशक्तिकरण के लिए काम किया है।युवाओ को आगे लाने के लिए नेहरू युवा केंद्र कुल्लू महत्वपुर्ण कार्य कर रहा है। महिला मण्डल रस्सा-कसी में कुल 8 महिला मंडलों ने भाग लिया वही महिला वर्ग के वॉलीबॉल में कुल 4 टीम रही तो पुरुष वर्ग में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया कबड्डी में कुल 9 टीमों ने अपना दमख़म दिखाया।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा बतौर मुख्यतिथि पधारी। नेहरू युवा केंद्र कुल्लू  की जिला युवा अधिकारी सोनिका चंद्रा ने मुख्यतिथि को सम्मानित किया।
उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने कहा की युवाओं की ऊर्जा सही दिशा में परिवर्तित होनी चाहिए तभी युवाओं का गलत चीजों से ध्यान सही दिशा में जाता है।  उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलकूद, पढ़ाई या फिर जिस भी विधा में उन्हें रुचि है उस दिशा में आगे ले जाना चाहिए। तभी नशे जैसी कुरीतियों से युवाओं का बचाव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यहां पर आकर मुझे खुशी हुई कि युवा व महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं की ऊर्जा को देख कर मैं उत्साहित हुई हूं कि गांव के महिला मंडलों से महिलाएं यहां आकर विभिन्न खेलों में भाग ले रही है और सही दिशा में उनका उत्साह देखने लायक है। उन्होंने कहा कि जिस तरह खेलों के द्वारा नेहरू युवा केंद्र युवाओं को मंच प्रदान कर रहा है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि ऐसे मंच एवं प्लेटफार्म और अधिक होने चाहिए ताकि युवा पोजटिव दिशा में जाए।
वॉलीबॉल मैच खेलते हुए खिलाड़ी
   इस दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में जहां रस्साकशी में महिला मंडल खारका आदि ब्रम्हा महिला मंडल काऊ शांगली को हराकर विजयी रही वही महिला वर्ग के वॉलीबॉल के मुक़ाबले में कुल्लू कॉलेज गर्ल्स टीम को हराकर खेलों इंडिया सेंटर कुल्लू की टीम ने जीत हासिल की ।पुरुष वर्ग की वॉलीबाल खेल प्रतियोगिता में खेलों इंडिया कुल्लू बॉयज़ की टीम ने मनाली बॉयज़ की टीम को हराकर हासिल किया प्रथम स्थान ,कब्बडी की प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला जेजेएन जाणा और छेती के बीच  हुआ जिसमे छेती की टीम विजेता रही ।एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने विजेता और उपविजेता रही टीमों को सम्मानित किया।कार्यक्रम के अंत में जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र कुल्लू सोनिका चंद्रा ने सभी युवा प्रतिभागियों,महिला मंडलों,श्री बुद्ध राम जी पीटीआई दियार ,राकेश ,नेहरू युवा केंद्र के सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts