लाहुल – बच्चों के अधिकार’ विषय पर जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

लाहुल – बच्चों के अधिकार’ विषय पर जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

लाहुल स्पीति (खबर आई संवाद सूत्र )

बच्चों के अधिकार’ विषय पर जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन –

जिला लाहुल स्पीति के ग्राम पंचायत  मडग्रा में ‘बच्चों के अधिकार’ विषय पर जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा हीरा नन्द ने की। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने कहा कि वर्तमान में भले ही यहां स्ट्रीट चिल्ड्रन एवं चाइल्ड लेवर् की कोई समस्या नहीं है परन्तु हमें भविष्य में भी इन समस्याओं के लिए तैयार रहना चाहिए।

कार्यशाला में अपने विचार प्रकट करते हुए संरक्षण अधिकारी संस्थागत श्री जोगिंदर कुमार ने बाल अधिकारों की पृष्ठभूमि व विभिन्न बाल संरक्षण कानूनों के बारे में बात रखी , इसके अलावा स्पेशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट की भूमिका के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों से जुड़े हुए मामलों में पुलिस को विशेष सौहार्द के साथ कार्य करना होता है, तथा चाइल्ड इन कॉन्फ्लिक्ट विथ लॉ अर्थात विधि के साथ संघर्ष वाले बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करना होता है।
एएसई शांता कुमार ने बाल संरक्षण में पुलिस विभाग की भूमिका व ज़िम्मेदारी के बारे में जानकारी दी, ओएससी से कुमारी आशा ने one stop center की कार्यप्रणाली व इसमें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया।
सामाजिक कार्यकर्ता श्याम लाल ने बाल मजदूर व बाल विवाह विषयों पर अपने विचार रखे स्वास्थ्य विभाग से डॉ विशाल ने समुदायक स्वस्थ व विकट परिस्थिति में बच्चों से स्वास्थ्य कर्मियों के व्यव्हार के बारे में अवगत करवाया कार्यशाला में जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा हीरानंद, एएसआई शांता कुमार, स्थानीय पंचायत प्रधान हीरा सिंह व स्थानीय प्रबुध् लोग सदस्य शामिल रहे।
————-

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts