
-
उपायुक्त ने लोकसभा व विधानसभा उप चुनाव में बेहतर कार्य करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित –
लाहुल स्पीति, खबर आई
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहुल स्पीति राहुल कुमार ने आज लोकसभा चुनाव 2024 व विधानसभा उप चुनाव में बेहतर कार्य करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि जिला में मतदाताओं की सहभागिता को बढ़ाने के लिए जिला को बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया है और राष्ट्रीय स्तर का यह पुरूस्कार निर्वाचन कार्यो में लगी पूरी निर्वाचन टीम की अथक मेहनत, सजगता व तत्परता के बदौलत प्राप्त हुआ है। गौरतलब है कि यह पुरस्कार दिल्ली में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में देश के महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रदान किया गया।
उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि जिला के इतिहास में ऐसा पहली बार ही हुआ है कि लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा उप चुनाव में बेहतर कार्य के लिए राष्ट्रीय स्तर व राज्य स्तर पर बेहतर व उत्तम चुनाव कार्य के लिए एक साथ पुरस्कार मिला हो। उन्होंने कहा कि चुनावी कार्य में लगे प्रत्येक कर्मचारी ने अपना कार्य पूरी सजगता, लगन व निष्ठा से किया है। इस दौरान उन्होंने गत वर्ष संपन्न चुनावों में गठित हर कमेटी के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जिनमें समस्त नोड़ल अधिकारी, सैक्टर आफिसर व विभिन्न प्रकार की गठित की गई टीमों के अधिकारियों व कर्मचारियों शामिल रहे। विशेष तौर पर उन्होंने मत प्रतिशतता बढाने वाली स्वीप टीम के सभी कार्यो की सराहना की।
उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन-2019 में जो मत प्रतिशतता 63.02 प्रतिशत थी वो लोकसभा निर्वाचन- 2024 में बढ़कर 75.08 प्रतिशत हो गई। इस प्रकार से मत प्रतिशतता में कुल 12.06 प्रतिशत का इजाफा हुआ जो कि इस जिला व विभाग के लिए एक एतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि जिला के 92 मतदान केन्द्रों में से 37 मतदान केन्द्र ऐसे पाए गए थे जिनमें 60 प्रतिशत से कम वोट प्रतिशत रहता था इन मतदान क्षेत्रों विशेष स्वीप गतिविधियों आयोजित कर स्थानीय लोगों को मतदान के लिए प्ररित किया गया और इन सभी मतदान केन्द्रो के मतदाताओं ने चुनावी प्रक्रिया मे बढ़ चढ़ भाग लिया और इन सभी मतदान केन्द्रों में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। उन्होंने निर्वाचन कार्यो में नियुक्त कमचारियों के अतिरिक्त जिला के सभी सामान्य मतदाताओं का भी धन्यवाद किया जिन्होंने इस चुनाव बढ़ चढ़ कर लोकतंत्र को सुदृड़ करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त संकल्प गौतम, उपमण्डलाधिकारी (ना.) रजनीश शर्मा, तहसीलदार निर्वाचन पवन राणा, निर्वाचन कानूनगों चंद्रकांत सहित जिला व उपमण्डलीय निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।