मुख्य समाचार

उपायुक्त ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को दिए निर्देश, टारिंग व अन्य कार्य मे गुणवत्ता बनाये रखे

उपायुक्त ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को दिए निर्देश, टारिंग व अन्य कार्य मे गुणवत्ता बनाये रखे
  • उपायुक्त ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को दिए निर्देश, टारिंग व अन्य कार्य मे गुणवत्ता बनाये रखे –

कुल्लू, खबर आई ब्यूरो

उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय उच्च मार्ग – 3 व -305 से संबंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व फोरलेन संघर्ष समिति के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मनाली विधानसभा के विधायक भुवनेश्वर गौड़ भी उपस्थित रहे।
    उपायुक्त ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को बैठक में लिए गए निर्णय का अक्षराक्षर पालन सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने टारिंग व अन्य कार्य मे गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने राष्ट्रीय उच्च राज मार्ग के अधिकारियों को मानसून सीजन आरंभ होने से पूर्व देवधार व अन्य स्थलों पर रिटर्निंग वाल का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
 बैठक में कुल्लू उपमंडल  के देवधार व अन्य स्थानों में राष्ट्रीय राज मार्ग पर हो रहे भूस्खलन को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के परियोजना निदेशक ने बताया कि आईआईटी रोपड़ की टीम द्वारा देवधार व अन्य भूस्खलन वाले क्षेत्रों का निरीक्षण व  अध्ययन कर बिस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत कर इन स्थानों पर रिटेनिंग वॉल लगवाने के लिए 25 कऱोड़ रुपये का प्राकलन तैयार किया गया है ताकि भविष्य मे भूस्खलन को रोका जा सके।
 राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 पर क्लाथ में भूस्खलन के मामले को उठाते हुए मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि क्लाथ में भूस्खलन से स्थानीय लोगों के बगीचों को भारी नुकसान हुआ है तथा यहां पर भी शीघ्र रिटेनिंग वॉल लगाई जाए। उपायुक्त ने एनएचएआई के अधिकारियों को इन दोनों स्थानों पर शीघ्र रिटेनिंग वॉल लगाने के निर्देश दिए ताकि बरसात के सीजन के आरंभ होने से पूर्व  कार्य पूर्ण किया जा सके।
 बैठक में बताया गया कि हाथीथान सिंचाई योजना का  कार्य आरंभ कर दिया गया है तथा जिसका निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। उपायुक्त ने एनएचएआई के अधिकारियों को चिह्नित  स्थानों पर फुट ब्रिज का निर्माण की सम्भावना तलाशने के निर्देश दिए, ताकि क्षेत्र के लोगों को सड़क क्रॉस करते किसी प्रकार की कठनाई का सामना न करना पड़े।
 उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 3 पर गेमन पुल से मनाली तक राजमार्ग के किनारे नालियां बनाने के निर्देश दिये। उपायुक्त ने बैठक में चिन्हित स्थानों पर हाईवे लाइट ब्लिंकर लगाने के भी निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कन्याल चौक पर ओवर ब्रिज या अंडर ब्रिज बनाने की संभावनाएं तलाशने तथा मनाली में फ्लाई ओवर ब्रिज बनाने की संभावनाएं तलाशने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने वोल्वो बस स्टैंड मनाली के सामने लैंड स्लाइड गैलरी निर्माण करने को कहा। उपायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे वेसाइड सुविधाएँ क्रियाशील बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएच किनारे आपातकालीन सेवाओं से सम्बंधित बड़े  साईन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएच पर  बस स्टॉप व रेन शैल्टर व अन्य सुविधाएं सृजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने लिंक रोड, पुल व क्रासिंग पर 15 दिनों के अंदर रम्बल सटिप्स व एक माह में बलिंकर लगवाने के निर्दश दिये।
उन्होंने उपमंलाधिकारी  कुल्लू व मनाली को मीडियन ओपेनिंग सम्बन्धी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। बैठक मे विधायक मनाली भुवनेश्वर गौड़ व अन्य सदस्यों ने भी बहुमूल्य सुझाव प्रस्तुत किए। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने एनएच 305 पर विभागीय अधिकारियों से बंजार तक पैच वर्क का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने के भी निर्देश दिए।
 उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां जहां पर सड़क को चौड़ा करने की संभावना है वहां उसे चौड़ा किया जाए ताकि क्षेत्र में आए दिन लगने वाले ट्रैफिक जाम से बचा जा सके।
    बैठक की कार्रवाई का संचालन सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी ने किया। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार,उपाध्यक्ष जिला परिषद वीर सिंह जिला परिषद सदस्य अरुणा व आशा, एनएचएआई के परियोजना निदेशक वरुण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा, एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला, एसडीएम बंजार हेमचंद वर्मा, एसडीएम मनाली रमन शर्मा, फोरलेन समिति कुल्लू के अध्यक्ष दिनेश सेन फोरलेन संघर्ष समिति के पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts