-
बागी विधायकों की सदस्यता रद करने का फैसला सही – अनुज चंदेल
खबर आई, ललित ठाकुर पधर
प्रदेश युवा कांग्रेस सोशल मीडिया कोडिनेटर अनुज चन्देल ने कहा कि बागी विधायकों की सदस्यता रद करने का फैसला सही हैं। दल-बदल की राजनीति किसी भी सूरत में कांग्रेस पार्टी को मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में पूरे 5 साल चलेगी। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू एक ईमानदार डिसीजन मेकर एवं राजनीतिक योद्धा तथा जनप्रिय नेता हैं। उन्होंने कहा सरकार को लोगों की दुआओं और 14 माह के कार्यकाल की योजनाओं का आशीर्वाद मिला है। प्रदेश युवा कांग्रेस के कोडिनेटर अनुज चन्देल ने कहा कि सरकार को किसी से कोई खतरा नहीं है, सरकार स्थिर है सुक्खू ही मुख्यमंत्री रहेंगे, क्योंकि मुख्यमंत्री प्रदेश के हित में कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने राज्यसभा सदस्यों के चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर पार्टी का विरोध किया है, जोकि हिमाचल प्रदेश के लिए बहुत ही निंदनीय हैं। ऐसे स्वार्थी नेताओं को विधानसभा सदस्यता से निष्कासित करना विधानसभा स्पीकर का एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा जो विधायक सरकार के नहीं हो सकते हैं तो ऐसे विधायकों पर जनता कैसे विश्वास कर सकती है।