मुख्य समाचार

बदले की भावना से काम कर रही है प्रदेश की कांग्रेस सरकार – दलीप कुमार अध्यक्ष द्रंग भाजपा

बदले की भावना से काम कर रही है प्रदेश की कांग्रेस सरकार – दलीप कुमार अध्यक्ष द्रंग भाजपा

बदले की भावना से काम कर रही है प्रदेश की कांग्रेस सरकार – दलीप कुमार अध्यक्ष द्रंग भाजपा

ललित ठाकुर, खबर आई पधर

द्रंग विधानसभा क्षेत्र में सरकार बदलने के साथ ही भेदभाव की राजनीति शुरू हो गई है और कर्मचारियों को द्वेष की भावना से तंग करने का काम किया जा रहा है । जानकारी देते हुए द्रंग मण्डल के अध्यक्ष दलीप कुमार ने बताया कि 4 फरवरी 2023 को द्रंग विधानसभा क्षेत्र से सात प्राथमिक पाठशालाओं से जेबीटी अध्यापकों के स्थानांतरण के आदेश जारी कर दिए गए हैं जबकि द्रंग विधानसभा क्षेत्र में 303 जे बी टी अध्यापकों की सीटें हैं जिसमें से 175 पद खाली चल रहे हैं और 6 विद्यालय ऐसे हैं जहां कोई भी अध्यापक नहीं है और वर्तमान सरकार ने सात अध्यापकों का राजनीतिक सजा देने के लिए द्रंग विधानसभा क्षेत्र से दूसरे विधानसभा क्षेत्रों में तबादला कर दिया गया।

भारतीय जनता पार्टी द्रंग मण्डल सरकार के इस फैसले की कड़ी निन्दा करती है और प्रदेश के मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से आग्रह करती है कि इस प्रकार के राजनीति प्रेरित फैसले न करें । मेरा सरकार से निवेदन है कि पहले सरकार खाली पद भरने प्रयास करें ताकि दूर दराज के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके और इन तबादलों पर तुरन्त रोक लगा कर स्थगित करें। लोगों की समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी हमेशा तत्पर रही है और आगे भी जहां जन कल्याण को लेकर लोगों को जरूरत महसूस होती है उसके लिए तैयार है,चाहे इसके आन्दोलन करने की बात हो या विरोध प्रदर्शन करने की जरूरत हो हमेशा भाजपा लोगों के साथ खड़ी है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts