दो डंपरओं का वजन सहन नहीं कर पाया चंबा – होली का पुल
चंबा, खबर आई सूत्र
चंबा। हिमाचल के चंबा-होली मार्ग पर चोली में बना बैली पुल टूट गया है। बताया जा रहा है कि किसी ठेकेदार के दो डंपर रावी नदी में गिर गए हैं। एक चालक को निकालकर अस्पताल भेज दिया गया और दूसरे को निकाला जा रहा है। पुल टूटने से होली क्षेत्र का संपर्क चंबा मुख्यालय से टूट गया है।
गौरतलब है कि होली से करीब 9 किलोमीटर पहले चोली में बना पुल अचानक टूट गया। जब पुल टूटा तब दो डंपर पुल से गुजर रहे थे। डंपर के एक साथ पुल से गुजरने से पुल भार नहीं सहन कर पाया और टूट गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद होली पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और एक डंपर चालक को निकालकर अस्पताल भेजा। वहीं, दूसरे चालक को रेस्क्यू किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नदी में गिरे डंपर किसी ठेकेदार के हैं। यहां पहले भी लैंडस्लाइड से पुल टूटा गया था। इसके बाद उसी स्थान पर बैली पुल बनाया गया था, आज डंपर का वजन सहन न कर पाया और टूट गया।