मुख्य समाचार

सोलन – शादी से लौट रहे व्यक्ति की कार गिरी खाई में,एक की मौत

सोलन – शादी से लौट रहे व्यक्ति की कार गिरी खाई में,एक की मौत

सोलन (खबर आई अर्की )
शादी से लौट रहे व्यक्ति की कार गिरी खाई में,एक की मौत

जिला सोलन के अर्की क्षेत्र की ग्राम पंचायत डुमैहर के गांव जघाणा के एक व्यक्ति की कार दुर्घटना में मौत हो गई है। व्यक्ति शादी समारोह से घर वापस लौट रहा था। इस दौरान उसकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार डुमैहर पंचायत के गांव जघाणा निवासी 48 वर्षीय बृजलाल पुत्र जगत राम शनिवार रात शादी समारोह से अपनी कार से घर वापस आ रहा था। जघाणा के समीप डुमैहर कुनी मार्ग पर गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब
150 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
आज सुबह जब आसपास के ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है।अर्की अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts