उपमंडल पधर के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नारला में रोड सेफ्टी क्लब के द्वारा आयोजित जागरूकता शिविर का समापन धूमधाम से किया गया।
खबर आई , पधर
उपमंडल पधर के डिग्री नारला में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा जागरूकता शिविर का समापन शनिवार को हुआ । रोड सेफ्टी क्लब के जागरूकता शिविर के समापन समारोह में एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर प्राचार्य वंदना वैद ने मुख्य अतिथि को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया और कॉलेज विद्यार्थियों से यातायात नियमों की पालना करने की अपील की। इस मौके पर एसडीएम पधर ने विद्यार्थियों से अपील की,की वह सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करें और अपने आसपास के सभी लोगों को भी जागरूक करें। और कहां की दुर्घटना से बचने के लिए हेलमेट ,सीट बेल्ट, जरूर प्रयोग करें और वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग बिल्कुल ना करें ऐसा करने से हम दुर्घटनाओं को रोक सकेंगे और बहुत अधिक रफ्तार भी घातक होती है । नियंत्रित होकर वाहन चलाएं।
इस मौके पर एसडीएम पधर ने कॉलेज के छात्रों द्वारा रोड सेफ्टी के ऊपर बनाए गए मॉडल का निरीक्षण भी किया और मॉडलों की सराहना भी की। एसडीम महोदय ने कहा कि किसी बड़ी अप्रिय घटना से बचने के लिए हम सभी को ट्रैफिक नियमों की जानकारी का होना बहुत जरूरी है। ताकि हम खुद भी सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखें सके।
इस दौरान कॉलेज के विद्यार्थियों के द्वारा रोड सेफ्टी से संबंधित नुक्कड़ नाटक भी आयोजन किया और रोड सेफ्टी क्लब द्वारा जागरूकता शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया और जिसमें पुरस्कार विजेताओं को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।