मुख्य समाचार

राजकीय महाविद्यालय द्रंग स्थित नारला में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न

राजकीय महाविद्यालय द्रंग स्थित नारला में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न
  • राजकीय महाविद्यालय द्रंग स्थित नारला में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न –

मंडी, खबर आई पधर

राजकीय महाविद्यालय द्रंग स्थित नारला में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कल्याण चंद मंढोत्रा ने शॉल, टोपी और स्मृति चिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया।

समारोह की शुरुआत वंदे मातरम्, सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके उपरांत विद्यार्थियों ने ग़ज़ल, लोकगीत, नृत्य और समूहगान जैसी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। इसके बाद कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट अकादमिक प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया, जिसमें प्रथम वर्ष में, कला संकाय से रीना कुमारी, विज्ञान संकाय से योगेश, और वाणिज्य संकाय से प्रिया ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया। द्वितीय वर्ष में, कला संकाय में प्रिया चौहान, विज्ञान संकाय में सुनाक्षी, और वाणिज्य संकाय में रचना कुमारी प्रथम रहीं। तृतीय वर्ष में, कला संकाय में पलक, विज्ञान संकाय में मानसी ठाकुर, और वाणिज्य संकाय में शिवांगी ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं में सह-पाठ्यक्रमीय पुरस्कार वितरित किए गए। जिसमें एनसीसी, एनएसएस, रेड क्रॉस सोसाइटी, रोवर्स और रेंजर्स, रोड सेफ्टी क्लब, रेड रिबन क्लब, खेल गतिविधियों तथा हिंदी व गणित विभाग सहित विभिन्न इकाइयों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ठाकुर कौल सिंह ने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव साझा करते हुए एनसीसी में वरिष्ठ अंडर ऑफिसर (SUO) के रूप में अपनी भूमिका, गणतंत्र दिवस परेड तथा अन्य शिविरों में भागीदारी का उल्लेख किया। उन्होंने सरकार द्वारा संस्थानों को और अधिक उत्कृष्ट बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए घोषणा की कि अगले सत्र से महाविद्यालय में एम.ए. हिंदी और राजनीतिक विज्ञान की कक्षाएँ प्रारंभ की जाएँगी, जिसकी आधिकारिक घोषणा वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री से पधर में करवाएँगे। उन्होंने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए महाविद्यालय के लिए ₹25,000 की धनराशि प्रदान की। इस अवसर पर एसडीएम पधर सुरजीत ठाकुर, एचपीएमसी निदेशक जोगिंदर गुलेरिया, गिरधारी लाल भंगालिया, पीटीए अध्यक्ष जीवन सिंह, घनश्याम, केहर सिंह, लेखराम तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. बंदना देवी और डॉ. ममता परमार ने कुशलता और प्रभावशाली ढंग से किया। अंत में, डॉ. संजय सहगल ने समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं आयोजन समिति के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया और इस सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts