-
उपमंडल मुख्यालय पधर में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
-
उपमंडल अधिकारी (ना.) पधर संजीत सिंह ठाकुर ने किया ध्वजारोहण
खबर आई, ललित ठाकुर पधर
उपमंडल मुख्यालय पधर में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह में उपमंडल अधिकारी (ना.) पधर संजीत सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने पुलिस बल, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस और स्काउट एंड गाइड द्वारा परेड का निरीक्षण करने उपरांत सलामी देकर विधिवत ध्वजारोहण किया।
तदोपरांत 74वें गणतंत्र की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन देशवासियों के लिए बेहद खास दिन है।
देश के सेना नायकों और उन सभी महान नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन और श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान देकर लोकतांत्रिक राष्ट्र का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाई है। देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं।
उन्होंने युवा शक्ति से आह्वान किया कि महान क्रांतिकारियों और सेना नायकों के पथ का अनुसरण करते हुए सशक्त राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।
इस दौरान देश की सरहदों में शहादत पाने वाले वीर सैनिकों की वीर नारियों को सम्मानित किया गया।
समारोह दौरान नेता जी सुभाष चंद्र मेमोरियल सीनियर सेकंडरी स्कूल पधर, राजकीय महाविद्यालय नारला, असेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल, पब्लिक स्कूल पधर और विभिन्न महिला मंडल की महिलाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
समारोह दौरान तहसीलदार पधर नीलम कुमारी, खंड विकास अधिकारी राकेश पटियाल, प्रधानाचार्य रावमापा पधर ललित ठाकुर, पंचायत समिति उपाध्यक्ष कृष्ण भोज, सदस्य कविता चौहान, जिला परिषद सदस्य रविकांत, शारदा ठाकुर, पंचायत प्रधान नागेश महंत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।