मंडी ( संवाददाता पद्धर )
हिम आँचल पेंशनर संघ द्रंग का 21वां स्थापना दिवस उपमंडल पद्धर में मनाया गया –
हिम आँचल पेंशनर संघ द्रंग का 21वां स्थापना दिवस उपमंडल पद्धर के सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता एम०सी०चौहान ने की। जिसमें प्रदेश कार्यकारणी के सदस्यगण एवं विशेष तौर पर प्रदेशाध्यक्ष योगराज शर्मा, जिला प्रधान बलि राम सहित लगभग 150 से अधिक पेंशनरो ने भाग लिया। इस दौरान पेंशनरों के हितों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा पुरानी पेन्शन योजना को पुनः बहाल करने के लिये प्रदेश सरकार से अनुरोध किया है। इन्होंने सरकार से खेद प्रकट करते हुए कहा कि हमारे संघ को जेसीसी की बैठक में नहीं बुलाया गया और ना ही पेंशनरों कि मांगों पर चर्चा की गई। पेंशनरों ने सरकार से मांग की है कि 5,10,15 प्रतिशत देय भत्ता, 65, 70 व 75 वर्ष पार कर चुके पेंशनरो के मूल वेतन में जोड़कर दिया जाए तथा पंजाब स्तर पर हिमाचल में भी पेंशनरों को नए वेतनमानों की नोटिफिकेशन की जाए। उन्होंनेे सरकार से संशोधित वेतनमान के बकाया राशि को शीघ्र भुगतान करने की गुजारिश की गई। 1/1 /2016 के बाद जो कर्मचारी सेवा निर्मित हुए हैं । उनके वेतन निर्धारित मामला सुलझ नहीं रहा है। वह भी शीघ्र हल करके दिया जाए। सरकार से यह भी अनुरोध किया गया कि पेंशनर्स का स्वास्थ्य भत्ता बिलों का भुगतान समय समय पर किया जाए। अन्यथा इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। 21वां स्थापना पर सभी 80 साल से अधिक वरिष्ठ पेंशनरों को व सभी खंड सदस्यों को स्मृति चिन्ह व टोपी देकर समानित भी किया गया। इस अवसर संघ की ओर ओर से मंडयाली धाम का आयोजन भी किए था। इस अवसर पर द्रंग खंड हिमाचल पेंशनर्स बड़ी संख्या में उपस्थित थे।