परम पूजनीय लला मेमे जी की 12वीं पुण्यतिथि जनजातीय भवन भुंतर में मनाई जाएगी –
प्रेम, खबर आई
परम पूजनीय लला मेमे जी की12 वीं पुण्यतिथि मनाई जाएगी। लाहुल स्पीती के आध्यात्मिक गुरु लला मेमे जी की बारहवीं पुण्यतिथि कल पंद्रह फ़रवरी को जनजातीय भवन भुंतर में मनाई जाएगी जिस में इस समारोह के मुख्यतिथि शाडाबाई गोंपा के खेपों छँगचुक रिम्पोचे जी होंगे व साथ में बदाह गोंपा के प्रमुख लामा नवाँग रिग्ज़िन भी इसमें भाग ले कर श्रद्धालुओं को प्रवचन देंगे।
लला मेमे फाउंडेशन के अध्यक्ष मंगल मनेपा ने बताया कि लला मेमे जी की पुण्यतिथि प्रति वर्ष इसी दिन लाहुल और कुल्लू के लोग बहुत बड़ी संख्या में एकत्रित हो कर मानते है, और इस कार्यक्रम में दिन भर श्रद्धालु हवन कीर्तन और भजन आदि का गायन कर के मानते हैं। उन्होंने बताया कि ललामेमे के शिष्य बाबा बर्फ़ानी भी इस दिन ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम में साथ जुड़ेंगे जिनको टीवी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जाएगा। मंगल मनेपा ने कहा कि इस दिन सभी को प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा