
-
बह पंचायत को टीवी मुक्त होने पर मिला सिल्वर पुरस्कार –
ललित ठाकुर, खबर आई पधर
विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बह को टीवी मुक्त होने पर सिल्वर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पंचायत समिति भवन पधर मे टीबी (क्षय रोग) के उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे टीबी मुक्त भारत अभियान और राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत बह को एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने सिल्वर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार ग्राम पंचायत बह के प्रधान पीर सहाय ठाकुर के हाथों बह पंचायत को टीवी मुक्त होने पर दिया गया।
प्रधान पीर सहाय ठाकुर ने कहा कि मेरी ग्राम पंचायत टीवी मुक्त होने पर पंचायत को यह दूसरा इनाम मिला है। ग्राम पंचायत के सभी लोगों को उन्होंने बहुत-बहुत बधाई दी है। कहा कि पिछली बार टीवी को हरा कर ब्राउन पुरस्कार जीता था इस बार हमने सिल्वर पुरस्कार जीता और अगली बार हम गोल्डन मेडल जीत कर ये बता देंगे कि हमारी पंचायत पूरी तरह टीवी मुक्त होने का संदेश अन्य पंचायतों को देंगे।
उन्होंने कहा कि कोरोना के टाइम भी पंचायत के लोगों ने मेरा साथ दिया और द्रंग ब्लॉक में हमने सबसे टॉप में काम कर अपनी पंचायत के सभी गांव को सेनेटाइजर कर कोरोना मुक्त बनाया था। वही कहा कि लोगों के साथ मिलकर और इस टीवी मुक्त अभियान में आप लोगों का हमेशा साथ मिला है और आगे भी इस तरह से मिलता रहेगा।
वही उन्होंने कहा कि हमें किसी भी बीमारी से डरना नही चाहिए बल्कि हमें डट कर मुकाबला करना चाहिए हम बीमारी से हारे नही बल्कि बीमारी को हरा सके। वही उन्होंने पंचायत के युवाओं को संदेश दिया है कि आजकल बहुत प्रकार के नशे चले हैं उनसे हमें बचना है। उन्होंने कहा कि नशा आज गांव गांव पहुंच गया है जिससे हम सबको बचना होगा अन्यथा आने वालों पीढ़ी इस नशे में पूरी तरह समा जायगी। वही उन्होंने कहा की सरकार व प्रशासन भी नशे के खिलाफ कार्य कर रही है और लोग भी जागरूक हो रहे है लेकिन उसके बाबजूद भी नशा कम नही हो रहा है।
वही उन्होंने सभी लोगों से आह्वाहन किया है कि सभी लोग हर पंचायत में दिल से काम करें और अपनी पंचायत को नशा मुक्त, टीवी मुक्त करने में अपना सहयोग करें।