-
सड़क से नीचे लुढ़का टेम्पो सात लोग घायल, पधर अस्पताल में चल रहा घायलों का उपचार –
मंडी (,खबर आई पधर)
उमण्डल पधर की ग्राम पंचायत बह में एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने से उसमें सवार सात लोगों को चोटें पहुंची है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बह पंचायत के परोटा गांव से वाया पदवाहन पधर आ रहा एक टेंपो वाहन बड़ागांव बह सड़क पर सदयानिधार के पास सड़क से नीचे लुढ़क गया। वही स्थानीय जनता को दुर्घटना का पता चलते है मौके पर पहुँचे और घायलों को सड़क तक पहुंचाया। बह पंचायत के प्रधान पीर सहाय ठाकुर ने सभी घायलों को अपनी गाडी में डालकर पधर अस्पताल पहुंचाया और स्थानीय प्रशासन को दुर्घटना की खबर दी।
जहां सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों की देख रेख में रखा गया है । सभी घायल खतरे से बाहर बताएं जा रहे है । हालांकि घायलों के सिर, मुंह और अन्य जगहों में चोट पहुंची है। वही एक व्यक्ति को पधर से मंडी अस्पताल रेफर कर दिया है।
वही एसडीएम पधर व बड़ीधार बार्ड के पंचायत समिति सदस्य घनश्याम ठाकुर भी घायलों का कुशलक्षेम पूछने अस्पताल पहुंचे। पधर पुलिस घटना की जॉच कर रही है।
वही बह पंचायत के प्रधान पीर सहाय ठाकुर ने कहा कि इसी सड़क में लोक निर्माण विभाग ने उक्त जगह पर पैराफिट होते तो यह घटना नही घटती। वही उन्होंने कहा लोक निर्माण विभाग जल्द से जल्द पैराफिट और क्रेश वैरियर का निर्माण करें।
वही प्रशासन ने घायल हुए सभी लोगों को एक एक हजार की राहत राशि जारी की है। वही बड़ीधार बार्ड के पंचायय समिति सदस्य ने घायलों को अपनी ओर से पांच हजार की राशि दी है।
घटना की पुष्टि डीएसपी पधर संजीव सूद ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।