मुख्य समाचार

टीम सहभागिता द्वारा चार दिवसीय शिक्षा शिविर का आयोजन किया गया

टीम सहभागिता द्वारा चार दिवसीय शिक्षा शिविर का आयोजन किया गया

टीम सहभागिता द्वारा चार दिवसीय शिक्षा शिविर का आयोजन किया गया –

कुल्लू, खबर आई

टीम सहभागिता की संयुक्त सचिव नेहा शर्मा द्वारा बागन के 10 छोटे बच्चों के लिए चार दिवसीय शिक्षा शिविर का आयोजन किया जो कि 19 फरवरी 2023 से लेकर 22 फरवरी 2023 तक चलाया गया। इस शिक्षा शिविर में नेहा शर्मा द्वारा बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में अवगत करवाया गया, एवं गणित में प्रयोग होने वाले सूत्र और अंग्रेजी में प्रयोग किए जाने वाले टेन्सिस के बारे में बताया,साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में मिलने वाले अवसरों से भी अवगत करवाया।

टीम सहभागिता द्वारा चलाए गए शिक्षा अभियान में शिक्षा ग्रहण करते छात्र

आधुनिक युग में शिक्षा का अत्यधिक महत्व है तथा शिक्षा के क्षेत्र में बहुत से अवसर भी प्राप्त होते हैं। परंतु फिर भी आज कुछ इलाके ऐसे हैं जहां बच्चों में शिक्षा के महत्व का अभाव पाया जाता है। शिक्षा प्राप्त करने का अर्थ केवल किताबें पढ़ना ही नहीं होता है, अपितु ज्ञान अर्जित करना होता है। आज के दौर में बच्चों का ध्यान मोबाइल फोन एवं मनोरंजन की ओर ज्यादा बढ़ रहा है। इसलिए उन्हें शिक्षा के महत्व से अवगत करवाना हमारा फर्ज ही नहीं अपितु कर्तव्य भी बनता है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts