खबर आई संवाद सूत्र
दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका
रोहित शर्मा और नवदीप सैनी मैच से बाहर
भारतीय और बांग्लादेश के बीच दो मैच की सीरीज भारत बांग्लादेश का दूसरा मैच शेर ए बांग्ला स्टेडियम में 22 दिसंबर से खेला जाना है। पहले मैच में टीम इंडिया ने आसानी से जीत दर्ज कर ली थी।
जिससे सीरीज में 1-0 से टीम आगे है। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम जीत के साथ सीरीज को जितना चाहेगी। लेकिन इसके पहले ही टीम के लिए एक निराशजनक खबर सामने आई है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने बाएं अंगूठे की चोट तथा पीट में खिंचाव के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हैं।