
शिक्षकों व एसएमसी सदस्यों ने विधायक के सामने रखी स्कूल की समस्याएं
ललित ठाकुर, खबर आई पधर
शिक्षा खंड द्रंग दो की दुर्गम राजकीय प्राथमिक पाठशाला गढ़ गांव की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा। विधायक पूर्ण चंद ठाकुर ने मंगलवार को गढ़ गांव के दौरे के दौरान शिक्षकों व एसएमसी सदस्यों को भरोसा दिलाया। इस दौरान शिक्षकों व एसएमसी सदस्यों ने विधायक के सामने स्कूल की समस्याओं बारे अवगत करवाया, जिसका विधायक ने जल्द समाधान करवाने का विश्वास दिलाया।
एसएमसी के प्रधान सुनील ठाकुर व सदस्य देशराज ने बताया कि स्कूल के कमरे की छत सड़ चुकी है, जिससे उक्त कमरे में बच्चों का बिठाना खतरे से खाली नहीं है। इसके अलावा शौचालय की दशा भी ठीक नहीं है, जिसे पुनः बनाने की जरूरत है। यही नहीं स्कूल में चारदीवारी भी नहीं लगी है, जिससे स्कूल परिसर में जानवर व कुत्ते घुस आते हैं। उन्होंने विधायक से स्कूल की समस्याओं को जल्द दूर करने की गुहार लगाई, जिसको लेकर विधायक ने एसएमसी का प्रस्ताव देने को कहा, ताकि आगामी सत्र में स्कूल को धनराशि मुहैया करवाई जा सके।