लाहुल स्पीति (खबर आई संवाद सूत्र )
लाहुल स्पीति में टीबी मुक्त सर्वे,2015 से अब तक क्षय रोगियों की संख्या में 80 फीसदी की कमी आई –
जनजातीय जिला लाहुल स्पीति में टीबी मुक्त सब-नेशनल सर्टिफिकेशन के लिए शुक्रवार से सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है। एसडीएम केलंग प्रिया नागटा ने शनिवार को जिला मुख्यालय केलंग से सर्वे कार्य के लिए गठित टीमों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
इसके लिए जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 टीमों का गठन किया गया है। इस सर्वे के लिए लाहुल स्पीति जिला के 5 गांवों का चयन किया गया है जहां गठित टीमें अपने सर्वे के कार्य करेगी।
एसडीएम केलंग प्रिया नांगटा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें जिला के 5 चिह्नित गांव लोबर,ओथंग,क्योर,कुंगरी और सगनम के प्रत्येक घरों में जा कर हर सदस्य से टीबी मामलों को लेकर जानकारी जुटाऐगे। इस दौरान यह टीमें गांव में क्षय रोग के कितने मरीज हैं कितने ठीक हो चुके हैं यह जानकारी जुटाऐगें।
लाहुल स्पीति के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रंजीत वेद ने इस मौके पर बताया कि इस वर्ष लाहुल स्पीति ने क्षय रोग मुक्त सर्टिफिकेशन के लिए आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि 2015 से लेकर अब तक जिला में क्षय रोगियों की संख्या में 80 प्रतिशत तक की कमी आ चुकी हैं।