कुल्लू ( खबर आई मनिकर्ण )
पुल में बन्द ताला लटकाने से पूरी होती है मन्नत –
विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थान मनिकर्ण गर्म पानी के चश्मो के साथ – साथ प्रकृतिक सौंदर्य के लिए भी विश्व प्रसिद्ध है। घाटी में राम मंदिर और गुरुद्धारा साहिब के दर्शन के लोग देश विदेश से साल भर श्रद्धालु अपने आस्था के अनुसार माथा टेकने आते है।
इस घाटी में आस्था और मनीयता का एक अनूठा ही दृश्य देखने को मिलता है। मनिकर्ण को जोड़ने वाला पुराना पुल आज ताला पुल के नाम जाना जाता है। आज इस पुल में हजारों के हिसाब से बन्द ताले लटके मिलेगें। लोगों की मनीयता है कि इस पुल ने जो भी ताला लगाता है उस की मन्नत पूरी होती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल में ताले लटकाने की परंपरा कैसे शुरू हुई उन्हें कोई ज्ञात नही। लोगों का कहना है कि श्रद्धालु आते है पुल पर ताले लटकाते है और चाबी अपने साथ ले जाते है।