मुख्य समाचार

एक पेड़ माँ के नाम पौधारोपण, बच्चों के पालन पोषण के अनुरूप पौधे की भी करें देखभाल – राहुल कुमार, उपायुक्त

एक पेड़ माँ के नाम पौधारोपण, बच्चों के पालन पोषण के अनुरूप पौधे की भी करें देखभाल – राहुल कुमार, उपायुक्त
  • एक पेड़ माँ के नाम पौधारोपण, बच्चों के पालन पोषण के अनुरूप पौधे की भी करें देखभाल – राहुल कुमार, उपायुक्त

लाहुल स्पीति, खबर आई ब्यूरो

महिला एवं बाल विकास विभाग लाहुल स्पीति स्थित केलंग ने जिला प्रशासन के सहयोग से केलांग में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ पौधारोपण अभियान शुरू किया इस अवसर पर उपायुक्त लाहुल स्पीति राहुल कुमार ने केलंग पंचायत में स्थित शाशुर गोम्पा परिसर के पास बिलों (चांगमा) का पौधा रोपित किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार माता अपने बच्चों का पालन पोषण और देखभाल करतें है उसी प्रकार से हम सभी को पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए ताकि यह पौधे बड़े होकर हम सभी के लिए स्वच्छ व शुद्ध वायु दे सकें और प्रकृति व पर्यावरण का संरक्षण व संवर्धन भी हो सके।

उपायुक्त ने इस अभियान के उद्देश्यों को भी समझाया। उपायुक्त ने सितंबर महीने में आगामी राष्ट्रीय पोषण माह के बारे में भी अपनी राय व्यक्त की। जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय डोगरा ने बताया कि यह अभियान आंगनवाड़ी स्तर पर भी आयोजित किया जाता है, उन्होंने बताया कि पोषण माह के दौरान अलग-अलग गतिविधियों के जरिए पोषण पर जागरूकता बढ़ाई जाएगी व पोषण माह में एनीमिया प्रबंधन पर भी जोर दिया जायेगा गा । साथ ही ग्रोथ मॉनिटरिंग के माध्यम से विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसमें 0-6 वर्ष के सभी बच्चों की ग्रोथ मॉनिटरिंग की जाएगी।

जिला में 30 सितंबर तक एनीमिया प्रबंधन पर परीक्षण, उपचार, परामर्श और चर्चा, अनुपूरक आहार, ग्रोथ मोनिटरिंग स्वस्थ बालक प्रतिस्पर्धा, पोषण जैसी गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि संतुलित और पौष्टिक आहार, स्वस्थ खाने की आदतों को बड़े पैमाने पर लोगों के बीच बढ़ावा दिया जाएगा।

इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी (ना.) रजनीश शर्मा, डीएफओ अनिकेत मारुति वानवें, बाल विकास अधिकारी खुशबिंदर ठाकुर, उपनिदेशक बागवानी मीनाक्षी शर्मा, उपनिदेशक उच्च शिक्षा सतीश कोड़ा, जिला पंचायत अधिकारी सचिन व उद्यान प्रसार अधिकारी सुशांत शर्मा उपस्थित रहे और इन सभी अधिकारियों ने एक-एक पौधा लगाकर इस अभियान अपना योगदान दिया। अभियान के तहत लगभग 50 से अधिक पौधे रोपित किए गए।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts