मुख्य समाचार

लाहुल के छः पंचायतों का सांकेतिक धरना, जब तक मांगे नहीं मानी जाएगी, तब तक शांतिपूर्वक धरना जारी रहेगा – सुदर्शन जस्पा 

लाहुल के छः पंचायतों का सांकेतिक धरना, जब तक मांगे नहीं मानी जाएगी, तब तक शांतिपूर्वक धरना जारी रहेगा – सुदर्शन जस्पा 
  • लाहुल के छः पंचायतों का सांकेतिक धरना, जब तक मांगे नहीं मानी जाएगी, तब तक शांतिपूर्वक धरना जारी रहेगा – सुदर्शन जस्पा

  • सुदर्शन जस्पा और विधायक अनुराधा राणा में तीखी नोक- झोंक –

लाहुल स्पीति, खबर आई ब्यूरो

आज जहालमा में  छः पंचायत जहालमा, जुंढा, नाल्डा, गोहरमा, जोबरंग तथा शान्शा के महिला मंडलों की अगुवाई में एक आम सभा और सांकेतिक धरने का आयोजन किया गया। पिछले तीन चार वर्षों से जाहलमा नाले में हो रहे लगातार बढ़वारी से इस पुरे क्षेत्र में नुकसान का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है जहां एकतरफ लिंडूर गांव लगातार धस रहा है वही इस नाले के साथ लगते नदी क्षेत्र में भी लगातार तबाही जारी है। नाले में लगातार बाढ़वारी से चंद्रभागा नदी में अस्थायी बांध का निर्माण हुआ पड़ा है जिससे न केवल जोबरंग पंचायत की कई बीघे जमींन जलमग्न है और आगे वाले हिस्से में जसरथ, हालिंग, फुड़ा, जहालमा, तालजोन,जुन्धा तथा तडंग गांव की सैंकड़ों बीघे ज़मीन बाढ़ में बह गई है। जहालमा नाले में बने सभी कुहल भी ध्वस्त हैं जिससे इन कूहलों पर आश्रित सभी गांव में सिंचाई का संकट खड़ा है। जसरथ पुल पहले ही बाढ़ की भेंट चढ़ चुकी है अब जोबरंग और नाल्डा पुल पर भी लगातार खतरा मंडरा रहा है।

इस आयोजन के संयोजक और पूर्व जिला परिषद् पार्षद सुदर्शन जस्पा ने बताया कि इस क्षेत्र में बाढ़वारी से लगातार हो रहे नुकसान को लेकर इस क्षेत्र की आम जनता और जनप्रतिनिधि आवाज़ उठाते रहे है लेकिन अभी तक कोई भी काम इस दिशा में नहीं हो सका है। ऐसे में छह पंचायत की महिलाओं ने इस क्षेत्र को बचाने का बीड़ा उठाया है। लोगों की मांग है कि जलशक्ति विभाग द्वारा बाढ़ से हो रहे नुकसान के बचाव के लिए नदी और नाले को channelize  करने के लिए जो DPR सरकार को सौंपी गई है उसके मुताबिक बजट स्वीकृत कर समय रहते काम शुरू किया जाए। आज जहां सभी महिला मंडलो ने अपनी मांगो के समर्थन में बैठक के बाद सांकेतिक धरना दिया और यह भी निर्णय लिया की शांतिपूर्वक धरना तब तक जारी रखा जाएगा जब तक की सभी मांगे मान नहीं ली जाती।

सुदर्शन जस्पा और विधायक अनुराधा राणा में तीखी नोक- झोंक –

जब आम सभा शुरू होने वाली थी की तभी विधायक अनुराधा राणा भी बैठक में पहुँच गए  जिसके बाद कई विषयों पर सभा संयोजक सुदर्शन जस्पा और विधायक अनुराधा राणा में तीखी नोकझोंक देखने को मिली। हालाँकि अनुराधा राणा ने इस मुद्दे को मुख्यमंत्री तक उठाने की बात कही वही सुदर्शन जस्पा ने भी इस विषय पर सभी नेताओं को एक मंच पर आ कर इसकी वकालत करने की अपील की है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *