-
मैनुअल स्केवेंजरों यानी हाथ से मैला ढोने वाले स्वच्छकारों का एक 15 मार्च से 14 अप्रैल तक होगा सर्वेक्षण – तोरुल एस रवीश, उपायुक्त
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
जिला दण्डाधिकारी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने आज यहां जानकारी देते हुए कहा कि जिला कुल्लू में सर्बोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार मैनुअल स्केवेंजरों यानी हाथ से मैला ढोने वाले स्वच्छकारों का एक व्यापक सर्वेक्षण 15 मार्च 2024 से 14 अप्रैल 2024 तक किया जा रहा है।
उन्होंने जिला कुल्लू के निवासियों से आग्रह किया है कि जिले में अस्वच्छ या शुष्क शौचालयों और हाथ से मैला ढोने में लगे व्यक्तियों के बारे में यदि कोई प्रासंगिक जानकारी हो तो संबंधित पंचायत अधिकारियों/शहरी स्थानीय निकायों/खंड विकास अधिकारियों को प्रदान कर इस सर्वेक्षण में सक्रिय रूप से भाग लें।
उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण प्रयास में सभी का सहयोग और सहायता, अधिक न्यायसंगत और सम्मानजनक समाज बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सफलता के लिए महत्वपूर्ण है।