-
पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने किया पर्यटक स्थल गांव यांगला का दौरा –
लाहुल स्पीति, खबर आई
पर्यटक की दृष्टि में लाहुल स्पीति विश्व भर में अपनी जगह बना चुका है। लाहुल घाटी में इन दिनों कम बर्फबारी के चलते पर्यटक बर्फ के दीदार के लिए यांगला गांव के लिए रुख कर रहे है। इसी संदर्भ में आज पुलिस अधीक्षक जिला लाहुल स्पीति मयंक चौधरी ने पंचायत प्रतिनिधि एवं गांव के लोगों के निवेदन पर गांव यांगला पर्यटक स्थल का दौरा किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगो की पर्यटन से संबंधित समस्याओं को सुना और समाधान किया गया। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया की उनकी ओर से पर्यंटन से संबधित समस्या के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।