-
पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने किया दारचा सरचु मार्ग का निरीक्षण –
लाहुल स्पीति, खबर आई केलांग
जिला लाहुल स्पीति के पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने अपनी पुलिस टीम के साथ दारचा – सरचु मार्ग (दीपक ताल) का यातायात के दृष्टिकोण से निरीक्षण किया। जिसमे मूल्यांकन पर, यह निर्धारित किया गया है कि (दारचा सरचू मार्ग ) दीपक ताल झील की सड़क पर्यटकों और स्थानीय लोगों दोनों के लिए यात्रा के लिए उपयुक्त स्थिति में नहीं है। इन इलाकों में अगली सूचना तक इस सड़क पर किसी भी प्रकार की यात्रा न करने का निवेदन करता हूं। बिगड़ती मौसम को देखते यात्रियों के लिए दुर्घटनाओं या कठिनाइयों का कारण बन सकती हैं, जिससे जीवन और संपत्ति को खतरा हो सकता है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मैं दीपक ताल झील जैसे हमारे लुभावने प्राकृतिक आश्चर्यों तक पहुंचने के महत्व को समझता हूं, लेकिन सभी की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि स्थिति से निपटने और यथाशीघ्र सुरक्षित मार्ग बहाल करने के प्रयास जारी हैं। इस बीच, मैं आपसे इस सलाह पर ध्यान देने और सुरक्षित सड़क स्थितियों की आधिकारिक पुष्टि होने तक इस मार्ग पर यात्रा करने से परहेज करने का आग्रह करता हूं। जैसा आप सब को विदित है कि मौसम पूर्वानुमान विभाग द्वारा जिले में आने वाले 2-3 दिन जिले में बारिश एवं बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है इस परिस्थिति में मेरा आप सब से निवेदन है की इस दौरान अनावश्यक यात्रा न करें। जिला लाहौल एवं स्पीति पुलिस सदैव आपकी सेवा एवं सुरक्षा में तत्पर हैं।