सुनील कुमार ने दिया कांग्रेस के प्रवक्ता पद से इस्तीफा –
कहा-जनता के काम नहीं हो रहे तो पद पर रह कर क्या फायदा –
कुल्लू, खबर आई
जिला कुल्लू के बजौरा जोन से कांग्रेस प्रवक्ता सुनील कुमार शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सुनील ने कांग्रेस जोन अध्यक्ष राजेंद्र पाल को अपना त्यागपत्र भेज दिया है। हालांकि अध्यक्ष ने अभी यह त्यागपत्र मंजूर नहीं किया है। लेकिन सुनील के त्यागपत्र ने कांग्रेस को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। सुनील ने अपने त्यागपत्र में लिखा है कि जब जनता के काम ही नहीं हो रहे हैं तो पद लेकर रखने का क्या फायदा है।
उन्होंने कहा कि जब हमारी सुनवाई ही कहीं नहीं हो रही है तो फिर पद लेकर क्या फायदा। उन्होंने कहा कि जब मैं कार्यकर्ताओं के काम नहीं कर सकता तो मुझे पद पर रहने का भी कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी से नहीं पद से इस्तीफा दे रहा हूं। इससे स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस सत्ता में खुश है और कार्यकर्ताओं की सुनवाई व काम न होने के कारण वे घुटन महसूस करने लगे हैं।