सुक्खू सरकार देगी 1 लाख युवाओं को नौकरियां !
–
शिमला खबर आई
हिमाचल में कांग्रेस सरकार आते ही अपनी एक– एक चुनावी गारंटीयां पूरी करने की तरफ कदम कदम दर कदम को बढ़ा रही है। प्रदेश के एक लाख युवाओं को रोजगार देने के लिए मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में आज पहली बैठक होगी।
सुक्खू सरकार की पहली मंत्रिमंडल की बैठक में इस गारंटी को मंजूरी दी गई है । इस संदर्भ में मंत्री हर्षवर्धन चौहान को कमेटी अध्यक्ष बनाया गया है । यह कमेटी हिमाचल में एक लाख लोगों को रोजगार देने की संभावनाओं कैसे अमल में लाई इसको पर कार्य किया जाएगा।
हिमाचल में बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए कांग्रेस ने चुनाव से पूर्व लोगों से 5 साल में 5 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया। अपने इस वादे को पूरा करने के लिए कांग्रेस सरकार ने इस पर काम शुरू कर दिया है। सभी मंत्री अपने-अपने विभागों की समीक्षा बैठकें करके खाली पदों का ब्योरा जुटा रहे हैं।