शिमला (खबर आई संवाददाता)
सुक्खू सरकार का ताबड़तोड़ फरमान जारी –
14 आईटीआई,6 पॉलिटेक्निकल कॉलेज 43 आयुर्वेदिक चिकित्सालय केंद्र सहित दो अस्पताल बंद-
अब तक 404 विभिन्न संस्थाएं बंद हो चुके हैं-
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार आते ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के ताबड़तोड़ फरमान जारी ही है आज फिर क्षेत्र पॉलिटेक्निकल कॉलेज 14 आईटीआई दो आयुर्वेदा अस्पताल सहित 43 आयुर्वैदिक हेल्थ सेंटर बंद करने के आदेश कर दिए हैं। सुख सरकार ने अभी तक प्रदेश के विभिन्न विभागों के लगभग 404 कार्यालयों को और संस्थाओं को बंद करने के आदेश दे दिए हैं। पूर्व में भाजपा सरकार में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र 14 व मंडी के ही बदलता में खुला तकनीकी कॉलेज को भी सरकार ने बंद करने के फरमान जारी कर दिया है इसके अलावा मंडी के तीन आईटीआई संस्थान रिवालसर, बरोट और हटगढ़ को भी डिनोटिफाइड कर दिए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुल 43 आयुर्वेदिक संस्थाओं में से 31 आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सुविधा मिलने भी शुरू हो गई थी इसके अलावा 5 संस्थाएं अभी खुले नहीं थे जबकि पांच की अधिसूचना जारी नहीं की गई थी। सुक्खू सरकार का कहना है कि जिन संस्थाओं को बंद किया गया है वह अंतिम समय में चुनावी लाभ लेने के लिए तथा बिना बजट के खोले गए थे। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि कांग्रेस द्वारा लोगों से जो वादे किए वो पूरा नहीं करने पाने की दृष्टि से लोगों का ध्यान भटकाने चाहती है। इसलिए संस्थाओं को बंद करने के आदेश पर आदेश दिए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि इस तरह के बेतुके फरमान के खिलाफ पूरे प्रदेश में जन आंदोलन किया जाएगा।