शिमला (खबर आई संवाद सूत्र)
13 जनवरी को सुक्खू सरकार की मंत्रिमंडल की पहली बैठक!
जनता की निगाहें ओपीएस से लेकर चुनावी 10 गारंटीयों पर –
हिमाचल में लंबे इंतजार के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 13 जनवरी को पहली मंत्रिमंडल की बैठक रखी है इस बैठक में कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान जो जनता से वादे किए थे उस पर चर्चा होने की संभावना है।
कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान जो शपथ पत्र में लिखे वादों को 10 दिन के भीतर लागू करने की बात कही थी। प्रदेश की जनता इस इस भरोसे बैठी है कि कांग्रेस सरकार पहली मंत्रिमंडल की बैठक में कितने वादों पर अपना फैसला सुनाती है।
इस बैठक में यह भी कयास लगाई जा रही है कि पुरानी पेंशन स्कीम पर मुहर लग सकती है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किसानों से गोबर खरीदने से लेकर 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 18 से 60 साल की सभी महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपए, और युवाओं को हर वर्ष एक लाख नौकरी देने का वादा किया है।
गौरतलब है कि हिमाचल की जनता की निगाहें उन चुनावी 10 गारंटीयों में है जो पहली मंत्रिमंडल की बैठक में पास होनी है।