मुख्य समाचार

सुक्खु सरकार अपने चुनावी वादे पूरा करने के लिए लेगी 1700 करोड़ का ऋण ! हर नवजात शिशु पर एक लाख का ऋण

सुक्खु सरकार अपने चुनावी वादे पूरा करने के लिए लेगी 1700 करोड़ का ऋण ! हर नवजात शिशु पर एक लाख का ऋण

सुक्खु सरकार अपने चुनावी वादे पूरा करने के लिए लेगी 1700 करोड़ का ऋण ! हर नवजात शिशु पर एक लाख का ऋण –

वित्त साल में 14 हजार ऋण लेने का बना रिकॉर्ड –

 

शिमला, खबर आई ब्यूरो

हिमाचल विधानसभा के बजट सेशन में कर्ज को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष में तीखी नोकझोंक के बीच सुक्खू सरकार 10 दिन के भीतर दूसरी बार बड़ा कर्ज़ लेने जा रही है। सरकार अपना चुनावी वादों को पूरा करने के लिए 1700 करोड़ का लोन लेने के लिए देर शाम नोटिफिकेशन जारी कर दिया। इससे पहले गत 15 मार्च को ही राज्य सरकार ने 1500 करोड़ के कर्ज़ के लिए आवेदन किया है।

वहीं 1700 करोड़ रुपए का लोन 9 अप्रैल को राज्य सरकार के खाते में आएगा। इसी के साथ कैलेंडर फाइनेंशियल ईयर में 14 हजार करोड़ के सर्वाधिक लोन का रिकॉर्ड बन गया है। इससे पहले हिमाचल सरकार ने कभी भी एक साल में इतना अधिक लोन नहीं लिया गया।1000 करोड़ रुपए का लोन 15 साल के लिए और 700 करोड़ रुपए का लोन 9 साल के लिए लिया जाएगा। इससे पहले फरवरी में भी सरकार ने 700 करोड़ रुपए के लोन के लिए अप्लाई किया था, लेकिन तब ब्याज अधिक होने की वजह से इसे ड्रॉप कर दिया था।

सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार मार्च के आखिरी सप्ताह तक एक बार फिर से 700 करोड़ रुपए का लोन ले सकती है। ज्यादा कर्ज लेने के मकसद से सरकार ने जनवरी में विंटर सेशन धर्मशाला में राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन (FRBM) संशोधन विधेयक 2023 पास किया। इस संशोधन के तहत सरकार स्टेट के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 6 फीसदी तक ऋण ले सकती है।

लोन मिलने के बाद सुक्खू सरकार इसका कुछ पैसा कर्मचारियों के वेतन और पेंशन के भुगतान पर खर्च करेगी, कुछ से एरियर व DA का भुगतान किया जा सकता है। DA व एरियर का भुगतान तभी संभव होगा, यदि आज के बजट में मुख्यमंत्री सुक्खू इसका ऐलान करेंगे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts