लाहुल स्पीति (खबर आई संवाद सूत्र )
स्पीति की 210 महिलाओं पर दर्ज केस को सुक्खू सरकार जल्द लेगी वापस – रवि ठाकुर
डॉ रामलाल मार्कंडेय के करना काल में स्पीति दौरा को लेकर ग्रामीणों द्वारा विरोध में हुई थी एफआईआर
कोरोना काल में कोविड नियमों को ताक पर रख स्पीति के काजा पहुंचे निवर्तमान मंत्री डाo रामलाल मार्कंडेय का विरोध करने व उन्हें घाटी से वापस लौटाने को लेकर स्पीति घाटी के 210 ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों पर भाजपा सरकार द्वारा दर्ज किए गए केस को लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर के आग्रह पर प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार जल्द वापस लेने जा रही है। इस संबंध में लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश सरकार के एडवोकेट जनरल अनूप रतन चौहान से विशेष मुलाकात कर इस मामले में अगामी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। विधायक रवि ठाकुर का कहना है कि चुनाव के दौरान उन्होंने स्पीति घाटी की महिलाओं से ये वादा किया था कि उनके चुनाव जीते ही और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही भाजपा सरकार के शासनकाल में कोरोना काल में बेवजह दर्ज किए गए मामले को वापस लिया जाएगा। ऐसे में उन्होंने अपना वादा पूरा करते हुए इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। रवि ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार के एडवोकेट जनरल अनूप रतन चौहान से इस संबंध में उन्होंने विस्तार से चर्चा की और आगामी कार्रवाई करने को लेकर आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि एडवोकेट जनरल ने उन्हें आश्वस्त किया है कि उपायुक्त लाहुल स्पीति के माध्यम से कुछ दस्तावेज मंगवाए जाएंगे जिसके बाद नियमों के तहत पूर्व की भाजपा सरकार के कार्यकाल में स्पीति घाटी की महिलाओं पर दर्ज किए गए मामले को वापस ले लिया जाएगा। उधर, इस संबंध में एडवोकेट जनरल अनूप रतन चौहान का कहना है कि कोरोना का में जब पुरे देश में लॉक डाउन लगा हुआ था और कोविड के नियम सख्ती से लागू करवाए जा रहे थे, वहीं स्पीति घाटी में निवर्तमान मंत्री अपने काफिले के साथ पहुंच गए थे, जबकि स्थानीय महिलाओं और ग्रामीणों ने अपने परिवार के सदस्यों की सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा जारी कोविड के नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा था और वाहर से आने वाले हर व्यक्ति को कोरोनटाइन रहने के बाद ही घाटी में प्रवेश दिया जा रहा था। ऐसे में निवर्तमान मंत्री के अपने दलबल सहित काजा पहुंच जाने से जहां ग्रामीणों को कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा सता रहा था, लिहाजा उन्होंने निवर्तमान मंत्री से वापस जाने का आग्रह ही किया था। लिहाजा महिलाओं पर मामला दर्ज करवाना इस संबंध में पुरी तरह गलत था। जबकि स्थानीय महिलाएं कोविड नियमों का पालन ही करवा रही थी। ऐसे में अब प्रदेश की कांग्रेस सरकार इस मामले को वापस लेने जा रही है।बहरहाल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही जहां प्रदेश भर में युद्ध स्तर पर विकास करवाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं ,वहीं जनजाति जिला लाहुल स्पीति के लोगों की दिक्कतों का भी समाधान स्थानीय विधायक रवि ठाकुर द्वारा लगातार करवाया जा रहा है और घाटी के मतदाताओं से किया गया हर एक वादा पूरा किया जा रहा है।