शिमला (खबर आई संवाद सूत्र )
हिमाचल में 300 यूनिट फ्री बिजली देने को सुक्खू सरकार तैयार !
हर महीने 30 करोड़ का पड़ेगा बोझ
बिजली बोर्ड ने 300 यूनिट बिजली देने से सरकार को होने वाले खर्चे का कैलकुलेशन कर लिया है। इसकी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। प्रदेश में 14.50 लाख बिजली के घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली फ्री देने से सरकार को हर महीने 27 से 30 करोड़ का अतिरिक्त खर्चा उठाना पड़ेगा। बोर्ड ने जो कैलकुलेशन तैयार की है, उसमें एनर्जी और फिक्स्ड चार्ज दोनों की कैलकुलेशन तैयार कर सरकार को सौंपी है।
पूर्व में जयराम सरकार ने हिमाचल में लोगों को राहत देने के लिए 125 यूनिट फ्री बिजली देने की व्यवस्था शुरू की है। इसके चलते बिजली बोर्ड को अभी सरकार से 250 करोड़ रुपए लेने हैं। दावा किया जा रहा है सरकार ने 31 दिसंबर तक बोर्ड को 250 करोड की अदायगी पहले ही कर दी है। 300 यूनिट बिजली फ्री करने की नई व्यवस्था प्रदेश में बनी सुक्खू सरकार तय करेगी।