-
इतिहास की सबसे दोगली व झूठी सुक्खू सरकार – चन्दन पंडित, प्रवक्ता युवा मोर्चा
मंडी, खबर आई पधर
हिमाचल प्रदेश की वर्तमान दुर्दशा और सुक्खू सरकार की नाकामियों को देखकर प्रदेश की जनता पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यकाल को याद कर रही है जिसमें सरकार का प्रत्येक कदम जनहित और हर वर्ग के कल्याण के लिए उठाया जाता था। यह शब्द पत्रकारों को जारी एक वक्तव्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता चंदन पंडित ने कहे।
वर्तमान सरकार को अब तक के इतिहास की सबसे दोगली व झूठी सरकार करार देते हुए चन्दन पंडित ने कहा कि जब चुनावों के समय कांग्रेस सत्ता में आने के लिए छटपटा रही थी तब उन्होंने प्रदेश के युवाओं को गारंटी दी रही जब उनकी सरकार बनेगी तो वह पाँच लाख युवाओं को सरकारी क्षेत्र में नौकरियाँ प्रदान करेंगे। परंतु आज जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्तासीन है तो वह आई जी एम सी शिमला में आउटसोर्स पर कार्यरत 132 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रहे हैं। जो की उन समस्त कर्मचारियों और उन पर आश्रित परिवारों के साथ अन्याय है। और साथ ही अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे उन कर्मचारियों के अभाव में प्रदेश के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक आई जी एम सी में मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कल ही बत्तीस मरीजों के ऑपरेशन नहीं हो पाए जिसके लिए प्रदेश की सुक्खू सरकार दोषी है।
भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि आज प्रदेश में पानी के टैंकरों के नाम पर सप्लाई की आड़ में करोड़ों रुपये का घोटाला प्रदेश में सामने आ रहा है जिसमे की बाइक और कारों के नंबरों पर ही पानी के टैंकरों के बिल बनाये जा रहे हैं। यह सब हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार के संरक्षण में हो रहा है। 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा करके सत्ता में आने पर कांग्रेस के मंत्री आम जनता से बिजली की सब्सिडी छोड़ने का आग्रह कर रहे हैं जबकि जयराम ठाकुर जब प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने बिना किसी चुनावी वादे के प्रदेश की जनता को 125 यूनिट मुफ्त बिजली का तोहफा दिया था जिस से प्रदेश का प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हुआ था परंतु आज प्रदेश में पूरी तरह अव्यवस्था का वातावरण बना हुआ है और ऐसे समय में प्रदेश की जनता जयराम ठाकुर के कार्यकाल को याद कर रही है।
चंदन पंडित ने कहा कि ऐसे समय में जब सुखविंदर सिंह सुक्खू अपना एक भी वादा और गारंटी पूरी कर पाने में समर्थ नहीं हैं तो उन्हें अपने पद से इस्तीफ़ा दे कर इस जनविरोधी सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए। इस अवसर पर युवा मोर्चा महामंत्री नरेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष विजय पालसरा, सचिव हरि सिंह और विक्रांत ठाकुर भी उपस्थित रहे।