-
लाहुल स्पीति के मतदान केन्द्रों की सूचियों का प्रारूप प्रकाशित, 8 सितंबर 2024 तक जनसाधारण के निरीक्षणार्थ हेतु रहेगी उपलब्ध – राहुल कुमार, उपायुक्त
-
सूचियों के संदर्भ में सुझाव आपत्ति के दावे एसडीएम कार्यालयों में कर सकते हैं –
लाहुल स्पीति, खबर आई
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहुल स्पीति राहुल कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार 2-मण्डी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले ज़िला लाहुल स्पीति के 21- लाहुल स्पीति (अ०ज०जा०) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की सूचियों का लोक प्रतिनिधित्य अधिनियम, 1951 की धारा 25 के प्रावधानानुसार दिनांक 02- सितम्बर -2024 को प्रारूप में प्रकाशित (ड्राफ्ट पब्लिकेशन ) कर दी गई है।
लिहाज़ा प्रारूप में प्रकाशित मतदान केन्द्रों की सूचियाँ ज़िला निर्वाचन कार्यालय लाहौल एवं स्पिति स्थित केलंग तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उप मण्डल अधिकारी (ना०) केलंग एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ना०) उदयपुर,काजा के कार्यालयों में दिनांक 08-09- 2024 तक जनसाधारण के निरीक्षणार्थ हेतु उपलब्ध रहेगी।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया की यदि उपरोक्त वर्णित मतदान केन्द्रों की सूचियों के संदर्भ में कोई आपत्ति सुझाव हो तो अधोहस्ताक्षरी तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उप मण्डल अधिकारी (ना०) केलांग एव० सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ना०) काज़ा के कार्यालयों में दिनांक 02-09-2024 से 08-09- 2024 के मध्य तक प्रस्तुत किये जा सकते हैं।